वाराणसी:आंगनबाड़ी केंद्रों पर आए दिन आने वाले शिकायतों को दूर करने के लिए विभाग ने नई पहल की है. इसके तहत अब सहजता से एक ही प्लेटफार्म पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का ब्यौरा और वहां पर संचालित की जाने वाली सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी मिल जाएगी. साथ ही एक एप्लीकेशन पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध मिलेगा. यही नहीं सिर्फ एक क्लिक पर आंगनवाड़ी केंद्र की पूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई जा सकेगी. बड़ी बात यह है कि इस एप्लीकेशन के संचालन के लिए बड़े स्तर पर मुख्य सेविकाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिससे सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहे.
दरअसल, अब बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों की निगरानी अब ‘सहयोग एप’ के माध्यम से की जाएगी. इसके चलते वाराणसी के हर आंगनबाड़ी केंद्र की पूरी जानकारी एप पर दर्ज होगी. कहीं से भी एक क्लिक करने पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की गतिविधियों का ब्योरा सामने आ जाएगा.
अब सहयोग एप रखेगा आगनवाड़ी केंद्रों पर नजर
जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिए सहयोग एप का क्रियान्वयन शुरू किया जा रहा है. इस एप को बाल विकास परियोजना अधिकारियों और मुख्य सेविका की मदद के लिए विकसित किया गया है. यह एप बेहद सरल, उपयोग में आसान, मोबाइल आधारित यूजर फ्रेंडली है. इस एप के माध्यम से विभाग से प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली में सुधार के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग किया जा सकेगा.