वाराणसी :काशी में सावन के दूसरे सोमवार की सुबह चोलापुर के पलहीपट्टी बाजार स्थित यूबीआई के बगल में शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग क्षतिग्रस्त (Shivling damaged in Varanasi) मिला. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घटना से गुस्साए लोगों के कारण वाराणसी से सिंधोरा मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया. इसको देखते हुए ग्राम प्रधान और पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसके साथ ही तत्काल क्षतिग्रस्त शिवलिंग की मरम्मत कराई गई.
सावन के दूसरे सोमवार को वाराणसी के चोलापुर थाना अंतर्गत पलहीपट्टी बाजार में स्थित शिव मंदिर में जब लोग पूजा-पाठ के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शिवलिंग क्षतिग्रस्त है. शिवलिंग क्षत्रिग्रस्त होने की घटना की जानकारी ग्राम प्रधान हुकुम सिंह को दी गई. वे मंदिर पहुंचे. इसी बीच सड़क से गुजर रहे कांवड़िए भी शिवलिंग क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना पाकर रुक गए और हंगामा करने लगे. इसके चलते वाराणसी-सिंधोरा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. ग्राम प्रधान और चोलापुर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर तत्काल शिवलिंग की मरम्मत के लिए मिस्त्री बुलाया और शिवलिंग को बनवाया.