उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: अनाज बैंक ने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को बांटी 'इन्द्रेश ईद' की पोटली - anaj bank

वाराणसी में विशाल भारत संस्थान की तरफ से अनाज बैंक ने 7 मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं को 'इन्द्रेश ईद' की पोटली दी. संस्थान के संस्थापक ने कहा कि हर किसी को ईद के मौके पर खुशी देने का प्रयास है.

अनाज बैंक ने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को बांटी 'इंद्रेश ईद' की पोटली
अनाज बैंक ने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को बांटी 'इंद्रेश ईद' की पोटली

By

Published : May 20, 2020, 8:29 PM IST

वाराणसी: शहर के लमही स्थित इन्द्रेश नगर में तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को 'इन्द्रेश ईद' की पोटली बांटी गई. इस ईद की पोटली में चावल, दाल, आटा और अन्य खाद्य सामग्रियों के साथ ही ईद की खुशियां भी शामिल थीं.

7 तलाकशुदा महिलाओं को दी पोटली
बुधवार को विशाल भारत संस्थान की तरफ से संचालित होने वाले अनाज बैंक के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार ने सुभाष मंदिर में दीप जलाए और 7 तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को ईद की पोटली देकर सेवा के अभियान की शुरूआत की.

खुशियां बांटना उद्देश्य
विशाल भारत संस्थान के संचालक डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के चलते तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के लिए ईद का त्योहार मनाने के लिए सबसे बड़ी समस्या थी. इसी के चलते बुधवार को 'इन्द्रेश ईद' की पोटली का वितरण किया गया. संस्थान का प्रयास है कि तलाकशुदा महिलाओं तक इस तरह की पोटली पहुंचाई जाने के साथ ही ईद के मौके पर खुशियां बांटी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details