वाराणसी:भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त और रक्षा मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया. उनकी यादें अब सभी के जेहन में है. हर कोई अरुण जेटली के साथ बिताए पल को याद कर उन्हें अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है.
वाराणसी में अरुण जेटली की मौजूदगी काफी लंबे वक्त तक रही. साल 2014 में जब पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा तो उस वक्त पंजाब में अपना चुनाव प्रचार खत्म कर अरुण जेटली ने लगातार महीनों तक बनारस में ही कैंपेन किया. उस वक्त जिला प्रशासन समाजवादी पार्टी की प्रदेश सरकार के इशारे पर किस तरह से काम कर रहा था और अरुण जेटली किस तरह जिला प्रशासन के इन कार्रवाई पर उन्हें जवाब दे रहे थे. इन सभी यादों को साझा किया प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने.
ईटीवी भारत से साझा की यादें
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल 2014 और उससे पहले लगातार अरुण जेटली के साथ सक्रिय राजनीति में काफी आत्मीयता से लगे रहे. उन्होंने उनके न रहने पर उनके स्मृतियों को ईटीवी भारत के साथ साझा किया. रविंद्र जायसवाल ने बताया कि 2014 के चुनाव में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लंका पर एक रैली को संबोधित करना था, उस वक्त समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार की वजह से जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रत्याशी होने के बाद भी रैली की अनुमति नहीं दी.
ये भी पढ़ें:अरुण जेटली नहीं रहे, लंबे समय से बीमार थे
... जब पीएम मोदी की रैली में जुटी लाखों की भीड़
अरुण जेटली जो यहां कैंपेन कर पूरा दारोमदार संभाल रहे थे, उन्होंने उस वक्त रणनीति तैयार की और बिना रैली के ही प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर इतना बड़ा जनसमूह इकट्ठा करवा दिया कि लोग देखते रह गए. अनुमति न मिलने के बाद भी लोगों तक यह संदेश पहुंचाया गया कि जिला प्रशासन किस तरह बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.