उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: दिल्ली हिंसा के लिये तिग्मांशु धूलिया ने कपिल मिश्रा को ठहराया जिम्मेदार

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नए ट्रेंड की फिल्मों के बल पर अपनी पहचान बनाने वाले फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया निजी कार्यक्रम में वाराणसी पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. तिग्मांशु ने दिल्ली हिंसा पर सीधे तौर पर कपिल मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि मैं कोई इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी नहीं हूं लेकिन मेरा मानना है कि कपिल मिश्रा जैसे लोग ही इस हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं.

etv bharat
फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धुलिया ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

By

Published : Mar 3, 2020, 12:04 AM IST

वाराणसी: बुलेट राजा, मिलन टॉकीज, साहब बीवी और गैंगस्टर जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन करने वाले फिल्म निर्देशक और एक्टर तिग्मांशु धूलिया वाराणसी में थे. अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी पहुंचे तिग्मांशु धूलिया ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.

इस दौरान उन्होंने अपनी फ्यूचर प्लानिंग बताते हुए यूपी एसटीएफ के चीफ रह चुके आईपीएस अमिताभ यश और उनकी टीम की तरफ से किए गए एसटीएफ के एक बड़े ऑपरेशन पर जल्द फिल्म बनाए जाने की बात कही. उन्होंने यह साफ किया कि फिल्म की स्क्रिप्ट रेडी हो चुकी है. बस फिल्म में एक्टर और एक्ट्रेस को तलाशने का काम चल रहा है और जल्द ही इस दिशा में बुंदेलखंड और अन्य हिस्सों में शूटिंग शुरू होगी.

तिग्मांशु धूलिया ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत.

तिग्मांशु धूलिया ने वाराणसी की जमकर की तारीफ
तिग्मांशु धूलिया ने वाराणसी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं बनारस जब भी आता हूं, तब गंगा घाट किनारे किसी गेस्ट हाउस या होटल में रुकता हूं. आखिरी बार जब गैंग ऑफ वासेपुर की शूटिंग कर रहा था तब मैं यहां एक बेसमेंट में शुद्ध शाकाहारी भोजनालय में एक्टर पंकज त्रिपाठी के साथ खाना खाने जाता था. मुझे गंगा का घाट बेहद पसंद है. यहां की मस्ती अपने आप में अद्भुत है.

तिग्मांशु ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग पर डिस्कस करते हुए कहा कि जल्द ही मैं एक वेब सीरीज पर काम करने जा रहा हूं. इसकी शूटिंग जून में शुरू हो जाएगी एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्ट्री में बड़े ब्यूरोक्रेट हैं. विकास स्वरूप जो अच्छे नोबलिस्ट भी हैं उनका एक नोबेल सिक्स आस्पेक्स्ट्स है, जिसके ऊपर वेब सीरीज बनाऊंगा

तिग्मांशु धूलिया ने सरकार की तरफ से मिल रहे सहयोग को सराहा
तिग्मांशु धूलिया ने यूपी में बन रही फिल्मों और सरकार की तरफ से मिल रहे सहयोग को सराहा. उन्होंने कहा कि सरकार यहां बहुत अच्छा कर रही है. फिल्मों को लेकर जो उनका विजन है काफी अच्छा है, लेकिन मेरा मानना है कि सिर्फ फिल्मों को सब्सिडी नहीं देनी चाहिए. अब वेब सीरीज को भी सब्सिडी मिलनी चाहिए, क्योंकि वेब सीरीज की फिल्में भी उतने ही बड़े यूनिट और बजट के साथ तैयार की जाती हैं. एक एपिसोड को तैयार करने में दो से तीन करोड़ रुपए खर्च होते हैं.

तिग्मांशु धूलिया ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत.

पूरी फिल्म 30 से 40 करोड़ में तैयार होती है. इसलिए सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अब फिल्म मेकर्स को बनारस लखनऊ और मथुरा वृंदावन जैसी जगहों से निकलकर यूपी के अन्य जिलों की तरफ भी जाना चाहिए, क्योंकि यूपी में शूटिंग के लिए बहुत से ऐसे पॉइंट्स है जहां रेडीमेड सेटअप तैयार मिलेगा.

सीएए और एनआरसी पर बोले तिग्मांशु धूलिया
धूलिया ने सीएए और एनआरसी को लेकर सरकार के फैसले को गलत बताया. तिग्मांशु ने साफ तौर पर कहा कि मैं सरकार के फैसले से इत्तेफाक नहीं रखता हूं. इतनी बड़ी मशीनरी होने के बाद उसको सही तरीके से लागू नहीं किया गया. कोई प्लानिंग नहीं की गई और दिल्ली में जो कुछ भी हो रहा है वह कोई आम लोग नहीं कर रहे, बल्कि यह सब कुछ करवाया जा रहा है.

इन दिनों देश में जो कुछ हो रहा है वह मुझे बहुत बुरा लगता है. बहुत अफसोस हो रहा है कि हिंदुस्तान में आज हर किसी को अमन शांति चाहिए लेकिन वह मिल नहीं रहा. सब लोगों को काम करना है. सबको रोटी कमानी है, परिवार चलाना है. इस तरह की हिंसा की खबरें बहुत तकलीफ देती हैं और मेरा मानना है कि यह सब करवाया जा रहा है. कोई आम आदमी नहीं चाहता कि यह सब ऐसा हो. मेरा मानना है कि जो भी ऐसी चीजें करवाता है वह बहुत गलत है.

दिल्ली हिंसा पर कपिल मिश्रा को ठहराया जिम्मेदार
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार हर चार-पांच महीने में 1 सिक्सर मारना चाहती है, लेकिन मेरा मानना है कि पहले आप देश को चलाइए छह-सात महीने प्यार से देश को चलने दीजिए. हर तीन चार महीने में बवाल हो जा रहा है. उन्होंने दिल्ली हिंसा पर सीधे तौर पर कपिल मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि मैं कोई इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी नहीं हूं लेकिन मेरा मानना है कि कपिल मिश्रा जैसे लोग ही इस हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं और जो कुछ हुआ वह बहुत अफसोसनाक है.

इसे भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 मामले को बड़ी पीठ के पास भेजने से इनकार किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details