चन्दौली: पिछले काफी दिनों से चल रही अटकलों के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह राज्यपाल राम नाईक से उन्हें बर्खास्त करने की सिफारिश की थी, जिसके बाद राज्यपाल ने सिफारिश को मंजूरी दे दी. ओमप्रकाश राजभर पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री के पद पर थे. इस मामले में ईटीवी भारत से बातचीत में राज्यमंत्री अनिल राजभर ने सरकार के फैसले का स्वागत किया.
क्या बोले अनिल राजभर...
- सीएम योगी के फैसले का स्वागत है, पूरा राजभर समाज इस फैसले का स्वागत कर रहा है.
- ओमप्रकाश राजभर समाज नहीं बल्कि परिवार के लिए राजनीति कर रहे थे.
- परिवार के लिए राजनीति करने वाले का यही अंत होगा.
- ओमप्रकाश राजभर ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया.
- बीजेपी ने गठबंधन बचाने का पूरा प्रयास किया.