वाराणसी:आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नए नए रिकॉर्ड मनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में धर्म नगरी में 75 अमृत सरोवर बनाया जा रहे हैं, जो आगामी दिनों में ग्रामीण अंचल के लिए पर्यटन का केंद्र होंगे. इन सरोवर परिसर में घाट के साथ वातावरण के अनुकूल माहौल भी तैयार किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरीके की कोई दिक्कत न हो.
गौरतलब हो कि आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत शहर के तालाब और कुंडों को विकसित किया जा रहा है. इन सरोवरों को 8 ब्लॉकों में विकसित किया जा रहा है. मनरेगा जिला समन्वयक करुणाकर अदीब ने बताया कि आराजीलाइन में 10, सेवापुरी में 15, काशी विद्यापीठ में 7 सरोवर बन रहे हैं. उनकी खुदाई का काम शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि गांव के अन्य सरोवरों तालाबों के सुंदरीकरण का कार्य भी किया जा रहा है.