उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: अमेरिकी पर्यटकों ने उतारी मां गंगा की आरती, बोले- नमामि गंगे का कार्य सराहनीय

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर अमेरिका से आए पर्यटकों ने नमामि गंगे टीम के साथ मां गंगा की आरती उतारी. साथ ही स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक भी किया.

अमेरिकी पर्यटकों ने उतारी मां गंगा की आरती.
अमेरिकी पर्यटकों ने उतारी मां गंगा की आरती.

By

Published : Apr 26, 2022, 9:58 AM IST

वाराणसी:दशाश्वमेध घाट पर अमेरिका से आए पर्यटकों ने नमामि गंगे टीम के साथ मां गंगा की आरती उतारी. वहीं, टीम के सदस्यों के साथ लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया. अमेरिकी पर्यटकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि वाराणसी के गंगा घाटों की निराली छटा के हम सभी कायल हैं. प्रधानमंत्री मोदी की काशी में अब काफी बदलाव आया है. घाट स्वच्छ दिखाई दे रहे हैं. अमेरिकी नागरिकों ने नमामि गंगे द्वारा की जा रही स्वच्छता की सराहना भी की.

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि अमेरिका से आए पर्यटकों ने जिनमें प्रमुख रूप से सोफिया, हेजेल, स्टीफन डेविड, सामंथा आदि ने मां गंगा की आरती उतारकर भारतीय सनातनी संस्कृति के परम वैभव सुख का आनंद लिया. उन्होंने मां गंगा को शीश नवाया और गंगा के निर्मलीकरण की कामना भी की.

संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक भारतीय मां गंगा के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करें. इस आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरी, रामप्रकाश जायसवाल, सीमा चौधरी, सत्यम जायसवाल सारिका गुप्ता, प्रीति जायसवाल, रश्मि साहू आदि उपस्थित रहे.


इसे भी पढ़ें-काशी पहुंची लोक गायिका मैथिली ठाकुर, गंगा आरती देख कहा- आनंद ही आनंद...

ABOUT THE AUTHOR

...view details