वाराणसी:दशाश्वमेध घाट पर अमेरिका से आए पर्यटकों ने नमामि गंगे टीम के साथ मां गंगा की आरती उतारी. वहीं, टीम के सदस्यों के साथ लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया. अमेरिकी पर्यटकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि वाराणसी के गंगा घाटों की निराली छटा के हम सभी कायल हैं. प्रधानमंत्री मोदी की काशी में अब काफी बदलाव आया है. घाट स्वच्छ दिखाई दे रहे हैं. अमेरिकी नागरिकों ने नमामि गंगे द्वारा की जा रही स्वच्छता की सराहना भी की.
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि अमेरिका से आए पर्यटकों ने जिनमें प्रमुख रूप से सोफिया, हेजेल, स्टीफन डेविड, सामंथा आदि ने मां गंगा की आरती उतारकर भारतीय सनातनी संस्कृति के परम वैभव सुख का आनंद लिया. उन्होंने मां गंगा को शीश नवाया और गंगा के निर्मलीकरण की कामना भी की.