वाराणसी:जिलेमें बीते दो दिनों से शिव प्रसाद गुप्त महिला अस्पताल में 102 और 108 एंबुलेंस के कर्मचारी वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. एंबुलेंसकर्मियों का कहना है कि यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम और भी व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
इस दौरान एंबुलेंसकर्मी सुनील ने बताया कि हम सभी कर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा ईमानदारी के साथ करते हैं, लेकिन उसका परिणाम हमें यह मिल रहा है कि इन दिनों हमें भूखे गुजारा करना पड़ रहा. हम तो गुजारा कर भी लें, लेकिन हम अपने बच्चों का क्या करें जो भूखे सोने को मजबूर हैं. हमने कई बार प्रशासन से अपील भी की कि हमारी समस्याओं का समाधान किया जाए, लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
वाराणसी में मांगों को लेकर धरने पर बैठे एंबुलेंसकर्मी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एंबुलेंसकर्मी वेतन नहीं मिलने सहित कई मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि उन्हें सही समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से उनके सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है.
एंबुलेंसकर्मी सुनील ने कहा कि एक तो हमारा वेतन निर्धारित वेतन से कम दिया जा रहा. इसके साथ ही निश्चित समय पर भी नहीं दिया जा रहा, जिसकी वजह से हम आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. अपनी इन्हीं समस्याओं से आजिज होकर हम पिछले दो दिनों से यहां धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब तक हमसे कोई अधिकारी मिलने नहीं आया है.
इस दौरान एक स्वर में सभी एंबुलेंसकर्मियों ने कहा कि यदि हमारा वेतन सही समय पर नहीं दिया गया और हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो हम इससे भी व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
बता दें कि बीते 27 फरवरी को भी कबीर चौरा अस्पताल में एंबुलेंसकर्मियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर के धरना-प्रदर्शन किया था. शासन से मांग की थी कि उनके वेतन को बढ़ाया जाए.