उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अद्भुत आरती का दीदार करने काशी पहुंची मॉरीशस की राजदूत, यह कही विशेष बात - Ambassador of Mauritius

मॉरीशस की राजदूत नंदिनी सिंगला विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में शामिल हुई. उन्होंने कहा कि आरती में शामिल होकर उन्हें काफी अच्छा लगा.

etv bharat
वाराणसी में मॉरीशस के राजदूत

By

Published : Apr 21, 2022, 10:56 PM IST

वाराणसी: देवों के देव महादेव की नगरी काशी में जो भी आता है, वह यहां की संध्याकालीन में होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का दीदार जरूर करता है. जी हां, गुरुवार को काशी आई मॉरीशस की राजदूत नंदिनी सिंगला गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में शामिल हुई.

इस दौरान मॉरीशस की राजदूत नंदिनी सिंगला ने कहा कि काशी में आकर उन्हें काफी अच्छा लगा है जबकि यहां की गंगा आरती पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इसमें शामिल होकर आज उन्हें एक अलग अनुभव हुआ है. इस दौरान गंगा सेवा निधि द्वारा नंदिनी सिंगला को मोमेंटो दिया गया. इसपर उन्होंने कहा कि थोड़ा थकान और स्वास्थ ठीक न होने के कारण मॉरीशस के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी गंगा आरती में शामिल नहीं हो सके. लेकिन पीएम को मैं यह मोमेंटो अवश्य दूंगी और वो काफी खुश होंगे.

यह भी पढ़ें-ज्ञानवापी विश्वेश्वर नाथ मंदिर में मूर्तियों का निरीक्षण करने के खिलाफ दी गयी याचिका खारिज

गौरतलब है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे है. यहां उन्होंने विधि विधान से वैदिक रीति रिवाज के साथ अपने पिता और मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों का विसर्जन गंगा में किया जबकि स्वास्थ ठीक न होने के कारण वह गंगा आरती में शामिल नहीं हो सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details