वाराणसी: देवों के देव महादेव की नगरी काशी में जो भी आता है, वह यहां की संध्याकालीन में होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का दीदार जरूर करता है. जी हां, गुरुवार को काशी आई मॉरीशस की राजदूत नंदिनी सिंगला गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में शामिल हुई.
इस दौरान मॉरीशस की राजदूत नंदिनी सिंगला ने कहा कि काशी में आकर उन्हें काफी अच्छा लगा है जबकि यहां की गंगा आरती पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इसमें शामिल होकर आज उन्हें एक अलग अनुभव हुआ है. इस दौरान गंगा सेवा निधि द्वारा नंदिनी सिंगला को मोमेंटो दिया गया. इसपर उन्होंने कहा कि थोड़ा थकान और स्वास्थ ठीक न होने के कारण मॉरीशस के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी गंगा आरती में शामिल नहीं हो सके. लेकिन पीएम को मैं यह मोमेंटो अवश्य दूंगी और वो काफी खुश होंगे.