उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सियासी समीकरण के साथ प्रत्याशी ज्योतिष का भी ले रहे सहारा, जाने कैसे...

विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के लिए सियासी समीकरण के साथ-साथ अब राजनीतिक नेता कुंडली के गणित का भी सहारा ले रहे हैं. वे शुभ-अशुभ मुहूर्त के ग्रह चाल को भी समझ रहे हैं. जिसकी एक तस्वीर वाराणसी में भी दिख रही है.

etv bharat
विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Feb 13, 2022, 6:32 PM IST

वाराणसीः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सियासी समीकरण में अपनी गोटी बिठाने के लिए राजनेता अब कुंडली का भी सहारा ले रहे हैं. वे शुभ-अशुभ मुहूर्त के ग्रह चाल को भी समझ रहे हैं. जिसकी एक तस्वीर वाराणसी में दिख रही है. जहां प्रत्याशी शुभ मुहूर्त के इंतजार में 14 से 17 फरवरी के बीच नामांकन करने की योजना बना रहे हैं. आइए जानते हैं कि ज्योतिष गणित इसको लेकर क्या कहता है.

10 से 17 फरवरी हैं नामांकन की तारीख

आपको बता दे कि 10 फरवरी से लेकर 17 फरवरी तक प्रशासन की ओर से नामांकन की तिथि घोषित की गई थी. परंतु अब तक महज एक-दो ही प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. अगर हम काशी के ज्योतिषों की मानें तो उनका कहना है कि 14 फरवरी से सूर्य प्रभावी हो रहा है और ग्रह चाल बदल रहे हैं. यह बदलते शुभ मुहूर्त के कारण है, जो प्रत्याशियों के नामांकन को शुभ बना सकते हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन एक बड़ी प्रक्रिया होती है और यही वजह है कि प्रत्याशी नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त के बारे में पूछ रहे हैं जो उन्हें फलित हो.

14 से 17 के बीच है शुभ मुहूर्त

उन्होंने बताया कि 14 से 17 फरवरी तक शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो रही है. क्योंकि इस समय कुम्भ राशि में सूर्य का प्रवेश हो चुका है, जो निश्चित तौर पर फलदायी है. इसके साथ ही 15 फरवरी को स्थायीजय योग के साथ सर्व कार्य सिद्धि योग लग रहा है, जिसका उत्तम प्रभाव पड़ता है. इस योग का तात्पर्य यह है कि इस तिथि में जो भी कार्य किया जाएगा वह शुभ फल देने वाला होता है और स्थाईजय योग में ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपना नामांकन किया था.

इसे भी पढ़ें- दूसरे चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ होगा मतदान: निर्वाचन आयोग

14 से कर रहे बड़े दल के प्रत्याशी नामांकन

बता दें कि शुभ मुहूर्त के कारण ही सभी बड़े पार्टी के प्रत्याशियों ने 14 से 17 फरवरी के बीच में नामांकन करने की योजना तैयार की है. गौरतलब है कि 15 फरवरी को अवकाश के कारण 14 से 17 फरवरी को 11 से 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details