वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सर सुंदरलाल चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में जूनियर डॉक्टर और खुद को बीएचयू का छात्र बता रहे युवकों में विवाद हो गया. जिससे इमरजेंसी वार्ड में इलाज करा रहे मरीज भयभीत हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जूनियर डॉक्टरों ने लिखित शिकायत पुलिस से की है. साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
बीएचयू इमरजेंसी वार्ड में बवाल, जूनियर डॉक्टरों से मारपीट - उत्तर प्रदेश समाचार
बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में कथित छात्रों ने जमकर बवाल काटा. साथ ही जूनियर डॉक्टरों से मारपीट भी की. जूनियर डॉक्टरों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से करते हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
यह था मामला
जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि बीएचयू के इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में पहले से भर्ती मरीज का इलाज चल रहा था. इसी दौरान कुछ लोग आए, वो खुद को बीएचयू का छात्र बता रहे थे. उन लोगों ने पहले गाली-गलौज की, फिर डॉक्टरों से मारपीट करने लगे. डॉक्टरों ने पुलिस-प्रशासन से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
बीएचयू जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि सर सुंदरलाल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में शुक्रवार की दोपहर कुछ लोग एक मरीज को लेकर आए. मरीज के साथ आए लोगों ने वहां मौजूद रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ अभद्रता करते हुए हंगामा किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ अभद्रता करने वाले लोगों के चिह्नित कर लिया गया है. इसकी शिकायत पुलिस से कर दी गई है. अस्पताल प्रबंधक एवं उच्च अधिकारियों ने रेजिडेंट डॉक्टरों से बात की है. सभी रेजिडेंट डॉक्टर पूरी तत्परता व कर्तव्यनिष्ठा के साथ मरीजों की सेवा में जुटे हैं.