वाराणसी:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का जैसे विवादों से नाता ही जुड़ गया है. पीएचडी में प्रवेश को की नियमावली को लेकर शोध छात्र तो प्रदर्शन कर ही रहे थे. अब विश्वविद्यालय में छात्रों ने CUET, UG, PG प्रवेश प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट में कई तरह की गड़बड़ियां हैं. इसके साथ ही छात्रों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो रहा है.
मौजूदा समय में मॉप-अप राउंड की काउंसिलिंग हो रही है, जिसके लिए छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी के विरोध में छात्र केंद्रीय कार्यालय के मेन गेट पर बैठ गए है. वहीं, प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने उन छात्रों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हुए. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश प्रक्रिया में धांधली की जा रही है. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन में भी दिक्कतें आ रही हैं.
CUET, UG, PG प्रवेश प्रक्रिया में धांधली का आरोप:केंद्रीय कार्यालय के मेन गेट पर धरने पर बैठे छात्रों ने आरोप लगाया कि CUET, UG, PG प्रवेश प्रक्रिया में कई तरीके से धांधली देखने को मिल रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन इस समय में मॉप-अप राउंड की काउंसिलिंग करा रहा है, लेकिन वेबसाइट पर बहुत से छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. ऐसे में कुछ छात्रों की फीस भी नहीं जमा हो सकी है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट में बहुत सी गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिसकी शिकायत की गई है. मगर विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी बात मानने को तैयार नहीं है. इसी वजह से हमें धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. हम अपनी मांगों को मनवाने के लिए यह प्रदर्शन कर रहे हैं.
परीक्षा कमेटी से समस्या निस्तारण की मांग:धरने पर बैठे आक्रोशित छात्रों ने कहा कि हम हमारी समस्याओं को जल्द से जल्द सुना जाए और उनका निस्तारण किया जाए. परीक्षा कमेटी के अध्यक्ष से हम मांग करते हैं कि हमारी समास्याओं का निदान करें. छात्रों का कहना है कि कुछ ही दिन बाकी हैं. इसके बाद मॉप-अप राउंड खत्म हो जाएगा. ऐसे में जो छात्र प्रवेश पाने योग्य थे वे इससे वंचित रह जाएंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही इन समस्याओं को सुलझाए, जिससे कि छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कर सकें. वहीं, विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड का कहना है कि छात्रों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जाएगा. छात्रों को समझाया जा रहा है.