वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कुछ दिनों में ऑनलाइन परीक्षा शुरू होने वाली है. इसे लेकर छात्रों ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. छात्रों का कहना है कि राजनीतिक विज्ञान विभाग में वर्ष 2021 के शोध प्रवेश परीक्षा में धांधली हुई है, जिसकी जांच की जाए और जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती तब तक के लिए इस प्रवेश परीक्षा को निरस्त कर दिया जाए. इसको लेकर छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा और 48 घंटे के अंदर कार्रवाई करने की मांग की है.
यह है मामला
बीएचयू के राजनीति विज्ञान विभाग में वर्ष 2021 प्रवेश शोध परीक्षा कराई गई थी. छात्रों का आरोप है कि विभागाध्यक्ष द्वारा एक छात्र को मेरिट कम होने के बावजूद भी उसे प्रवेश परीक्षा में ज्यादा अंक देकर अवैधानिक तरीके से परीक्षा पास करा कर शोध में एडमिशन दिया गया है.