प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तीन वर्षीय विधि पाठ्यक्रम में सत्र 2022-23 के लिए 16 अगस्त 2022 को हुई प्रवेश परीक्षा को निरस्त (Kashi Vidyapeeth LLB entrance exam canceled) कर दिया है. इसी के साथ कोर्ट ने विश्वविद्यालय के कुलपति एवं रजिस्ट्रार को इस बारे में तत्काल अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है.
कोर्ट ने यह भी कहा है कि विश्वविद्यालय नए सिरे से 2022-23 की प्रवेश परीक्षा कराए. यह भी स्पष्ट किया कि जो परीक्षार्थी 16 अगस्त 2022 की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित थे. वे नई प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए अर्ह होंगे. कोर्ट ने कहा कि 16 अगस्त 2022 को हुई प्रवेश परीक्षा निरस्त कर दी गई है. इसलिए उसके आधार पर हुए प्रवेश अपने आप समाप्त माने जाएंगे.