वाराणसीः देश भर में लॉकडाउन के चलते लोगों को राहत पहुंचाने के लिए गृह मंत्रालय सशर्त सभी दुकानें खोलने का आदेश जारी कर चुका है. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद वाराणसी के जिला अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि वाराणसी में फिलहाल कोई अब नई दुकान नहीं खोली जाएगी.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
गृह मंत्रालय द्वारा देश भर में सभी दुकाने सशर्त खोलने के लिए जारी किए गए आदेश के बाद वाराणसी जिला प्रसाशन ने सभी दुकानें न खुलवाने का निर्णय लिया है. वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिन दुकानों को सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति थी, उन्हीं दुकानों को खोलने की स्वीकृति दी जाएगी. फिलहाल अभी कोई नई दुकानें खोलने के आदेश नहीं है. प्रदेश सरकार की तरफ से संबंधित मामले के रिव्यू के बाद आदेश जारी होने पर आगे की सूचना दी जाएगी.
इसे पढ़े- सावधान! लॉकडाउन का किया उल्लंघन तो बजेगा अलार्म