वाराणसी:शहर की सकरी गलियों में अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. दरअसल दोनों अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के लिए वाराणसी गए हुए हैं. भोसला घाट और गायघाट में रणबीर और आलिया के ऊपर दृश्य फिल्माए गए. गायघाट की गली में गाने की शूटिंग हुई, लेकिन बारिश की वजह से शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा.
बनारस पहुंचे आलिया और रणवीर, शूटिंग के दौरान उमड़े लोग - वाराणसी में आलिया और रणबीर कपूर
फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बनारस की गलियों में दिखे. इस दौरान काफी सारे लोग वहां इकट्ठा हो गए. वाराणसी के भोसला घाट और गायघाट में फिल्म की शूटिंग की जा रही है.
बनारस पहुंचे आलिया और रणवीर
बनारस के घाटों और गलियों में हो रही है शूटिंग
- गायघाट और भोसला घाट के पास एक गाने को शूट किया गया.
- रामनगर से लेकर चेत सिंह किला तक लोगों की नजर आलिया और रणबीर पर बनी रही.
- बनारस के विभिन्न घाटों और महाराजा काशी नरेश के आवास रामनगर किले और चेत सिंह किले में फिल्म की शूटिंग होनी है.