वाराणसीःओमीक्रान के संक्रमण से निपटने के लिए यूपी में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी अलर्ट जारी किया गया है. पर्यटन नगरी होने के कारण यहां पर काफी एहतियात बरता जा रहा है. 144 निगरानी समितियों को सक्रिय किया गया है.
कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए काशी एक बार फिर से अलर्ट मोड पर आ चुकी है. स्लीप मोड पर जा चुकी निगरानी समितियों को फ़िर से सक्रिय कर दिया गया है. ये निगरानी समितियां दूसरी लहर में बनाई गई थीं, जिनकी संख्या 144 थी. इन निगरानी समितियां का कार्य अपने क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर निगाह रखना है.साथ ही मरीजों की जांच कराना, दवा देना और अस्पताल में भर्ती कराने की क़वायद करना भी इन्हीं के जिम्मे हैं.