वाराणसी: पूरे विश्व में कोरोनावायरस के हड़कंप के बाद अब उत्तर प्रदेश में खतरनाक बीमारी बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. बर्ड फ्लू का पहला मामला पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सामने आया है. जहां 10 फरवरी को जिले के राजातालाब इलाके में एक पेड़ के नीचे मृत पाए गए 3 पक्षियों में से एक पक्षी में बर्ड फ्लू के वायरस मिलने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है. अब तक 96 पशुपालकों के 137 से ज्यादा पक्षियों की जांच कर इनके सैंपल को बरेली स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा चुका है और इनकी जांच रिपोर्ट में फिलहाल इस वायरस की पुष्टि ना होने की बात प्रशासनिक अमला कह रहा है, लेकिन एक मामला सामने आने के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है.
वाराणसी में बर्ड फ्लू की दस्तक, प्रशासनिक अमला अलर्ट
यूपी के वाराणसी में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. बीते दिनों मोहन सराय क्षेत्र में तीन कौओं की मौत हुई थी. इन तीनों की डेड बॉडी को जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में एक कौए में बर्ड फ्लू के सिम्टम्स पाए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है
वाराणसी में बर्ड फ्लू की दस्तक.
इनफ्लुएंजा वायरस संक्रमित पक्षी के संपर्क में आने से फैलता है, इसलिए विशेष सर्तकता बरती जा रही है. हालांकि ऐसी गंभीर स्थिति फिलहाल वाराणसी में नहीं है लेकिन एक वायरस संक्रमित पक्षी के मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.
-डॉ वीबी सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
Last Updated : Feb 25, 2020, 3:26 PM IST