वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच लगातार खींचतान जारी है. बीजेपी की तरफ से जिन योजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास किए जा रहे हैं उसे लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सवाल उठा रहे हैं. ताजा मामला वाराणसी में अमूल प्लांट के शिलान्यास का है. अखिलेश ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि यह फैसला सपा के शासनकाल में हुआ था.
बीजेपी ने इसे अमल में लाने में पूरा कार्यकाल बिता दिया. कैंचीजीवी भाजपा इस सच को छिपाएगी लेकिन कोई अमूल कंपनी से पूछे तो वो ‘दूध जैसा ये सफ़ेद सच’ बताएगी.
ये भी पढ़ेंः रामभक्तों पर गोली चलाने के योगी के बयान पर किरणमय नंदा ने कहा, 'मुलायम ने संविधान बचाने को चलवाईं थीं गोलियां'
गौरतलब है कि वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब अखिलेश यादव ने बीजेपी के कामों को लेकर सवाल उठाया है. इसके पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे फिर गंगा एक्सप्रेस वे इसरो सेवा सहित कई अन्य प्रोजेक्ट को लेकर भी वह बीजेपी को घेर चुके हैं.
उनका बार-बार कहना है कि समाजवादी पार्टी सरकार में या फिर अन्य सरकारों में शुरू किए गए प्रोजेक्ट को बीजेपी अपने नाम से आगे बढ़ा रही है और आज अमूल प्लांट के वाराणसी में शिलान्यास के बाद अखिलेश यादव ने फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बीजेपी पर यह आरोप लगाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप