उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अखिलेश की नजर, चला यह बड़ा दांव - वाराणसी समाचार

सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की नजर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर टिकी हुई है. अखिलेश इसे हर हाल में जीतना चाहते हैं. इसीलिए मंगलवार को उन्होंने पूर्वांचल (Purvanchal) से जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें जीत का मंत्र दिया. पढ़ें पूरी खबर...

UP Zilla Panchayat Election 2021  UP Zilla Panchayat Adhyaksh Election 202  Panchayat Election 2021  sp president akhilesh yadav  akhilesh yadav  akhilesh yadav met zila panchayat members  zila panchayat members of purvanchal  akhilesh yadav in varanasi  UP Politics  जिला पंचायत अध्यक्ष  UP Zila Panchayat Chunav 2021  अखिलेश की नजर  अखिलेश यादव  सपा मुखिया अखिलेश यादव  Akhilesh Yadav  जिला पंचायत चुनाव 2021  वाराणसी सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव  विधानसभा चुनाव 2022  यूपी की सियासत  वाराणसी समाचार  varanasi latest news in hindi
जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अखिलेश की नजर.

By

Published : Jun 23, 2021, 7:21 AM IST

वाराणसी: विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) से पहले के सेमीफाइनल यानी जिला पंचायत चुनाव के लिए हर पार्टी अपनी कमर कस रही है. लखनऊ (Lucknow) में आए दिन पार्टी पदाधिकारियों और जिला पंचायत सदस्यों को मैनेज करने में आलाकमान परेशान है. यूपी के अधिकांश जिलों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने पंचायत चुनावों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. सत्ता में बैठी बीजेपी (BJP) की लड़ाई सीधे सपा (SP) से ही मानी जा रही है. यही वजह है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पूर्वांचल पूर्वांचल (Purvanchal) में समाजवादी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद अब किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाह रहे हैं. इसीलिए मंगलवार दोपहर उन्होंने वाराणसी सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव के अलावा पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के सपा जिलाध्यक्षों के साथ पूर्वांचल के सभी जिलों से जीतकर आए जिला पंचायत सदस्यों के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 'न डिगेंगे, न डरेंगे' का मंत्र देकर सबको अपनी तैयारियां मुकम्मल करके जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अधिकांश जगहों पर सपा का परचम लहराने के लिए कहा है.

'पुलिस के बल पर हो रहा उत्पीड़न'

अखिलेश यादव से मुलाकात करने गए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में स्पष्ट तौर पर कहा कि अखिलेश यादव के साथ लगभग 3 घंटे तक मुलाकात हुई. मुलाकात में उन्होंने पूर्वांचल से आए जिला पंचायत सदस्यों से बातचीत की और स्पष्ट निर्देश दिए कि हमें जीतना है. तीन जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अधिकांश सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा होना चाहिए. सपा मुखिया ने बीजेपी की तरफ से जिला पंचायत सदस्यों को पुलिसिया उत्पीड़न के बल पर दबाने और अपनी तरफ लाने की कोशिश की शिकायतों पर खुद को मजबूत बनाए रखने के निर्देश भी दिए.

सपा मुखिया को सौपें जीते सदस्यों के नाम

सुजीत यादव ने बताया कि मीटिंग में पंचायत चुनावों में जो भी सदस्य जीते हैं, उनके नाम फाइनल करके वाराणसी समेत अन्य जिलों के जिला अध्यक्षों ने अखिलेश यादव को सौंप दिए हैं. आलाकमान के पास सभी के नाम सुरक्षित होने के बाद यह माना जा रहा है कि जीते हुए समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य पार्टी से दगा नहीं करेंगे. जिला अध्यक्ष का कहना है कि आलाकमान से निर्देश मिलने के बाद हर जिले में सपा कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. हम वाराणसी समेत कई जिलों में जीतने जा रहे हैं. कहीं से कोई दिक्कत परेशानी होने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें:पूर्व सपा विधायक ने घर की दीवारों पर लिखवाया 'उम्मीद की साइकिल, 2022 में खेला होई'

नजर पूर्वांचल पर

दरअसल, यूपी की सियासत (Politics Of UP) में पूर्वांचल का सीधा असर माना जाता है और अखिलेश भी इस बात को अच्छे से जानते हैं. यही वजह है कि अखिलेश यादव पूर्वांचल से जीत कर आए सपा के जिला पंचायत सदस्य को मजबूत करने के लिए उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. ताकि 3 जुलाई को अधिक से अधिक जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा ही काबिज हो सके.

यह है गणित

- पूर्वांचल में 878 जिला पंचायत सीट है.
- 202 पर सपा समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा है.
- 426 सीटें निर्दलियों या अन्य उम्मीदवारों के पास हैं.
- बीजेपी के पास 134 सीट हैं.
- बीएसपी को 95 सीटें मिली हैं.
- वाराणसी में 40 सीटों में से 14 सपा और 8 बीजेपी के पास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details