उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने संकट मोचन मंदिर में किया दर्शन

धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे. अखिलेश यादव सबसे पहले संकट मोचन मंदिर में दर्शन किया. अखिलेश यादव के आने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता झंडा लेकर मंदिर परिसर के बाहर मौजूद रहे.

varanasi
वाराणसी में अखिलेश यादव

By

Published : Feb 26, 2021, 4:33 AM IST

वाराणसीःधर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे. अखिलेश यादव सबसे पहले संकट मोचन मंदिर में दर्शन किया. अखिलेश यादव के आने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता झंडा लेकर मंदिर परिसर के बाहर मौजूद रहे. अखिलेश यादव ने प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन किया.

अखिलेश यादव का काशी में स्वागत
संकट मोचन मंदिर में अखिलेश यादव का स्वागत करने के लिए प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र मौजूद रहे. उन्होंने मंदिर परिसर में अखिलेश यादव को ले गए. जहां पर ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया. उसके बाद मंदिर के चारों तरफ फैला लगाया और राम दरबार में भी दर्शन किया. वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित संकट मोचन मंदिर देश के प्रमुख मंदिरों में से एक है. यहां पर जो भगवान की प्रतिमा है, उसे तुलसीदास जी ने स्थापित किया था. साल 2006 में आतंकवादियों ने मंदिर पर हमला किया था. जिसमें कई लोग की मौत हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details