वाराणसी: शहर के एयरपोर्ट पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद कई सियासी मायने लगाए जा रहे हैं.
दरअसल, पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव भी रहे हैं. इस वजह से वह प्रधानमंत्री के काफी करीबी माने जाते हैं.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से उन्होंने वाराणसी एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मुलाकात की. करीब आधे घंटे की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. इसे आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से भी जोड़कर देखा जा रहा है. मुलाकात के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव गाजीपुर के लिए रवाना हो गए. वहीं, पंडित छन्नूलाल मिश्र दिल्ली के लिए रवाना हो गए.