उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: काशी में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन - वाराणसी न्यूज

कमलेश तिवारी हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपियों के न पकड़े जाने पर वाराणसी में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. उनकी मांग है कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए.

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Oct 21, 2019, 1:05 PM IST

वाराणसी: कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश सरकार की किरकिरी हो रही है. हत्याकांड के बाद हिंदू संगठनों के समर्थकों ने आरोपियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. इस वजह से प्रदेश सरकार पर काफी दबाव बना हुआ है.

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

हिंदू संगठनों के समर्थकों की मांग है कि हत्यारों को जल्द से जल्द पुलिस सलाखों के पीछे भेजे और उन्हें फांसी की सजा दी जाए. वाराणसी में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जताया.

  • हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड के दो दिन बीतने के बाद भी हत्यारों के पकड़े न जाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया.
  • अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम संबोधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा.
  • परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस प्रकार से प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है.
  • इससे ब्राह्मण समाज अपने आपको ठगा एवं अपमानित महसूस कर रहा है.
  • इस घटना से लग रहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है.

इधर कुछ महीनों से पूरे प्रदेश में कई ब्राह्मणों की हत्याएं हुई हैं, जिनमें पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है. परिषद प्रशासन से मांग करता है कि कमलेश तिवारी हत्याकांड एवं ब्राह्मणों से जुड़े हुए जितने भी मामले हैं, उनमें पुलिस तत्पर कार्रवाई करे. यदि ब्राह्मणों का शोषण बंद नहीं हुआ तो परिषद प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगा.
-राकेश पांडेय, जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details