वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में यूपी के अलग-अलग मंदिरों में अखंड रामायण के पाठ का क्रम लगातार जारी रहा. रामनवमी के मौके पर अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति हुई. इस कड़ी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ आयोजित किया गया. पहली बार श्री काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित हुए अखंड रामायण के पाठ में अंतिम दिन 1000 से ज्यादा श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण हुआ.
रामनवमी के उपलक्ष्य में श्री काशी विश्वनाथ धाम में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया था. श्री काशी विश्वनाथ धाम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मध्यान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव के साथ अखंड रामायण का पाठ संपन्न हुआ.
बुधवार को विधि विधान से धाम परिसर में आयोजित इस अखंड रामायण पाठ में व्यासपीठ पर विराजमान पंडित प्रेम प्रकाश दुबे और उनकी टीम ने इस आयोजन को संगीत में पाठ करके संपन्न कराया. गुरुवार को इस अखंड पाठ के समापन के पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म उत्सव मनाया गया. हवन पूजन के साथ समापन हुए. इस आयोजन के दौरान लगाए जा रहे जय श्रीराम के नारे से पूरा परिसर गूंज उठा.