उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एग्जिट पोल गलत, वाराणसी में है कांटे की टक्कर: अजय राय

By

Published : May 20, 2019, 5:16 PM IST

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय वाराणसी में अपनी जीत को लेकर आश्वस्थ नहीं दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि वाराणसी में कांटे की टक्कर है. वहीं उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों को गलत बताया.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय.

वाराणसी: 2019 लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में रविवार को वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हुआ. मतदान संपन्न होने के दूसरे दिन सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और 23 मई को आने वाले नतीजों से पहले जारी किए एग्जिट पोल पर अपनी राय दी. अजय राय ने कहा कि एग्जिट पोल में सिर्फ कुछ लोगों से जानकारी ली जाती है. 23 मई को नतीजे एग्जिट पोल के नतीजों से अलग दिखाई देंगे.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय.

एग्जिट पोल के नतीजों पर क्या बोले अजय राय

  • रविवार शाम को जारी किए एग्जिट पोल में मोदी सरकार की बहुमत के साथ वापसी दिखाई दे रही है.
  • एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर ईटीवी भारत ने वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय से खास बातचीत की.
  • अजय राय ने कहा कि एग्जिट पोल में सिर्फ कुछ लोगों से जानकारी ली जाती है.
  • एग्जिट पोल में दिखाये गए नतीजों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
  • 23 मई को नतीजे एग्जिट पोल के नतीजों से अलग दिखाई देंगे.

एग्जिट पोल से कोई नहीं सहमत

  • अजय राय ने कहा कि जब आम जनता की राय लेंगे तो बीजेपी की स्थिति बहुत ही खराब है.
  • 23 तारीख को 11:00 बजे तक बीजेपी की खस्ता हालत की तस्वीर साफ हो जाएगी.
  • मीडिया संस्थानों द्वारा जारी किए गए इस एग्जिट पोल से कोई सहमत नहीं है.
  • सभी लोगों ने क्षेत्र में काम किए हैं, सभी को जानकारी है कि सच में क्या स्थिति चल रही है.
  • वाराणसी में इस बार के मतदान प्रतिशत को किसी भी मीडिया संस्थान में यह नहीं लिखा गया कि यहां मतदान कम हुआ है.
  • प्रधानमंत्री ने अगर क्षेत्र में काम किया है तो उनके यहां का मतदान प्रतिशत गिर कैसे गया.
  • यहां चुनाव से पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की बात की जा रही थी.
  • इससे साफ पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कम हुई है.

वोटिंग मशीन में धांधली के लगाए आरोप

  • वोटिंग मशीन में धांधली को लेकर अजय राय ने बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए.
  • अजय राय ने कहा कि यह पूरी प्लानिंग के साथ भाजपा के लोगों ने किया है.
  • सुनियोजित तरीके से बीजेपी के खिलाफ जो जाने वाले लोग थे, उनका नाम वोटर लिस्ट से कटवाया गया है.
  • यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी आधार पर चुनाव जीत रहे हैं.
  • पीएण मोदी वाराणसी में अपने कामों के आधार पर चुनाव नहीं जीत सकते हैं.
  • अजय राय ने कहा कि 23 मई को जो नतीजे आ रहे हैं, वह भाजपा को चौंका देंगे.
  • वहीं वाराणसी में जीत को लेकर अजय राय सुनिश्चित नहीं दिखाई दिए.
  • अजय राय ने कहा कि मैं कोई ज्योतिष नहीं हूं, लेकिन हमारी लड़ाई बहुत कांटे की है.

भाजपा ने ओमप्रकाश राजभर को किया इस्तेमाल

  • ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से निकाले जाने पर अजय राय ने कहा कि उन्होंने तो पहले इस्तीफा दे दिया था.
  • उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था, क्योंकि भाजपा को राजभर समाज के वोटों की जरूरत थी.
  • भाजपा को डर था कि अगर इस्तीफा स्वीकार कर लेंगे तो राजभर समाज का वोट नहीं मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details