वाराणसी: कांग्रेस नेता और वाराणसी के पिंडरा विधानसभा सीट से कांग्रेस की तरफ से घोषित किए गए प्रत्याशी अजय राय के एक विवादित बयान को लेकर वह मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं. अजय राय का यह बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग सार्वजनिक रूप से आयोजित की गई एक सभा में किया था. इसके बाद बीजेपी के लीगल सेल की तरफ से इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग और लोकल अधिकारियों से की गई है. इस पर अजय राय को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है.
दरअसल, पिंडरा विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान अजय राय एक गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे. इसका लाइव प्रसारण उनके फेसबुक अकाउंट से भी जारी था. इस लाइव प्रसारण के दौरान ही उन्होंने कुछ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिसमें 16 सेकेंड का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सरकारी राशन और सरकार की तरफ से दिए जा रहे नमक के पैकेट में मिलावट की शिकायत पर अजय राय पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए गलत शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: योगी के नामांकन से पहले शाह ने भरी हुंकार, इस बार 300 पार