वाराणसीः सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा में उनकी सदस्यता को रद कर दिया गया है. राहुल गांधी की सदस्यता रद होने के बाद कांग्रेस पार्टी जहां इसका विरोध कर रही हैं, तो वही कांग्रेस प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को अपनी बात रखने का मौका देना चाहिए. इस तरीके का कदम लोकतंत्र को खत्म करने जैसा है. यह पूरी तरीके से साजिशन हुआ है. कांग्रेस इसका विरोध करती है.
बता दें कि सूरत कोर्ट में मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर 2 साल की सजा सुनाई गई है जिसके बाद आज लोकसभा सचिवालय में अधिसूचना जारी करके राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया गया है. बड़ी बात यह है कि, यदि अब ऊपरी अदालत से राहुल गांधी को राहत नहीं मिली तो, 2024 के चुनाव के लिए भी उन्हें बड़ा झटका लग सकता है.
इस बारे में कांग्रेस प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जो सजा दी गई है वह कानूनी प्रक्रिया के तहत दी गई है. यदि किसी भी सांसद या विधायक को 2 साल या उससे ज़्यादा की सजा होती है तो उसकी सदस्यता समाप्त हो जाती है लेकिन, यहां सवाल यह है कि राहुल गांधी को बोलने से रोका जाए, उसको लेकर के यह षडयंत्र रचा गया है क्योंकि जिस तरीके से लगातार वह कह रहे थे कि मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है, चार-चार मंत्रियों ने आरोप लगाया उसके बाद भी मुझे अपनी बात नहीं रखने दी गई. ऐसे में साजिश के तहत उनकी सदस्यता रद की गई है.
उन्होंने कहा कि हम सभी न्यायपालिका का सम्मान करते हैं पर सदस्यता का निर्णय लोकसभा और उनके अध्यक्ष को लेना था. तत्काल जिस तरीके से सदस्यता समाप्त की गई यह उचित नहीं है. वो बोलना चाहते थे, सरकार नहीं चाहती थी कि वह अपनी बात रखें. इस वजह से यह निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में हम जाएंगे न्याय की गुहार लगाएंगे और इसके साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यदि पार्टी हमको दिशा निर्देश देगी तो हम सड़कों पर भी उतरने का काम करेंगे क्योंकि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी जी के साथ है और हमेशा खड़ा रहेगा. हम लोकतंत्र की हत्या की साजिश को मुकम्मल नहीं होने देंगे.
राजबब्बर बोले, कानूनी मसले का हल कानून से ही निकलेगा
पूर्व सांसद और सिने अभिनेता राजबब्बर शुक्रवार को फिरोजाबाद में थे. यहां उन्होंने कांग्रेस नेता प्रकाश निधि गर्ग और गुलाम जिलानी के घर पहुंचकर उन्हें सान्त्वना दी.पिछले दिनों गुलाम जिलानी के पिता पूर्व विधायक गुलाम नबीं एडवोकेट और प्रकाश निधि गर्ग की मां का निधन हो गया था. इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद करने के सवाल पर कहा कि कोर्ट मुझे भी दो साल की सजा सुना चुका है. चूंकि यह कोर्ट का मामला है इसलिए कोई टिप्पणी नही की जा सकती है लेकिन अपील का मौका मिला है, देखा जाएगा. कानूनी मसले का हल कानून के जरिये ही निकलेगा. मेरा कुछ भी कहना ठीक नही होगा.
अखिलेश यादव ने ट्वीट से साधा निशाना
प्रमोद तिवारी बोले, भाजपा षड्यंत्र की सूत्रधार
प्रयागराज में कांग्रेस पार्टी में उप नेता बनाए जाने के बाद पहली बार पहुंचे कांग्रेस के सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से घबराई बीजेपी को जब अपना सिंहासन डोलता हुआ नजर आया तो एन केन प्रकारेण संसद में उन्हें उनकी उस गर्जना को रोकना चाहा. जब संसद सत्र चल रहा है तो भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी को बोलने नहीं दे रही है. 13 मार्च से अब तक संसद की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. बयान पर हुई सजा को गलत तरीके से पेश किया गया है. हम चाहते हैं अडानी की जांच हो. स्टेट बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम सहित श्रीलंका जैसे देशों में शर्तों को शिथिल करके अडानी ग्रुप को ठेके दिलाये गए. न्यायपालिका और न्यायालय के पति पूर्ण सम्मान व्यक्त करते हुए बोले कि भारतीय जनता पार्टी को षड्यंत्र का सूत्रधार मानता हूं. शासकों का जब लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रह जाता तब ऐसी हरकत करते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है सत्ता चली जाएगी. लोकतंत्र का हनन हो रहा है और संवैधानिक संस्थाओं ईडी, सीबीआई और आयकर को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रभावित किया जा रहा है.