उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवधेश राय हत्याकांडः मुख्य गवाह अजय राय कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे कोर्ट, नहीं हो सकी सुनवाई

वाराणसी के चेतगंज थानाक्षेत्र में हुई अवधेश राय की हत्या में मुख्य गवाह पूर्व विधायक अजय राय सुनवाई के लिए गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट पहुंचे. विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) सियाराम चौरसिया की कोर्ट में विचाराधीन इस मुकदमे में अधिवक्ताओं ते न्यायिक कार्य न करने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी.

etv bharat
अवधेश राय हत्याकांड

By

Published : Apr 28, 2022, 4:52 PM IST

वाराणसीः चेतगंज थानाक्षेत्र में हुई अवधेश राय की हत्या के मामले में मुख्य गवाह पूर्व विधायक अजय राय सुनवाई के लिए गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट पहुंचे. विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) सियाराम चौरसिया की कोर्ट में विचाराधीन इस मुकदमे में अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के चलते सुनवाई नहीं हो सकी. जिसके बाद कोर्ट ने इस मुकदमे में सुनवाई के लिए अगली तारीख 6 मई तय की है.

वहीं आपको बता दें कि तीन अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र में स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी. अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

इसी मुकदमे में गुरुवार को कोर्ट ने पूर्व विधायक को जरिये सम्मन कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था. इसके साथ ही चेतगंज पुलिस को कड़ी सुरक्षा में उन्हें कोर्ट लाने और ले जाने का आदेश दिया था.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी में झूठी शान के लिए नववाहिता की हत्या करने वाले चार हत्यारोपी गिरफ्तार

वहीं अजय राय अपने अधिवक्ता अनुज यादव और अधिवक्ता विकास सिंह के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अदालत में उपस्थित हुए. जहां उनसे जिरह की कार्रवाई होनी थी. लेकिन गुरुवार को वाराणसी बार एसोसिएशन में संविधान संसोधन के लिए हो रहे मतदान की वजह से अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य न करने के चलते मुकदमे में सुनवाई नहीं हो सकी. वहीं कोर्ट ने इस मुकदमे में सुनवाई के लिए 6 मई की तारीख तय की है. कोर्ट में तारीख पड़ने के बाद चेतगंज पुलिस और पूर्व विधायक को कड़ी सुरक्षा में लेकर वापस लौट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details