वाराणसी :पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने शुक्रवार को कैंट थाना प्रभारी रहे अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया. गौरतलब है कि इसके पहले गुरुवार की रात उन्हें लाइन हाजिर किया गया था. शुक्रवार सुबह पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कैंट थाने पर तैनात रहे निरीक्षक कैंट अजय कुमार सिंह को लापरवाही, अकर्मण्यता और अनुशासनहीनता सहित अन्य आरोपों में निलंबित कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंःगोण्डा : टिकरी गांव में विस्फोट मामले में दारोगा सहित 4 के खिलाफ कार्रवाई