वाराणसीः काशी के डोम राजा जगदीश चौधरी के निधन के उपरांत गुरुवार को उनके आवास त्रिपुरा भैरवी घाट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पारिवार को सांत्वना दी और शोक प्रकट किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय भी मौजूद रहे.
वाराणसीः डोम राजा जगदीश चौधरी के घर शोक प्रकट करने पहुंचे अजय कुमार लल्लू - वाराणसी समाचार
वाराणसी जिले में काशी के डोम राजा जगदीश चौधरी के निधन के बाद गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू परिवार को सांत्वना देने वाराणसी उनके आवास पर पहुंचे. अजय कुमार लल्लू के साथ कांग्रेस नेता अजय राय भी मौजूद रहे.
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि वाराणसी के डोमराजा जगदीश चौधरी के निधन से हम सब मर्माहत और दुःखी हैं. जगदीश चौधरी काशी के संस्कृति के संवाहक थे. उन्होंने जीवन पर्यंत संस्कृति समरसता के लिए कार्य किया. पूरी कांग्रेस पार्टी चौधरी के परिजनों संग खड़ी है. पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि वह काशी के संस्कृति के मान प्रतिष्ठा के स्तम्भ थे. डोमराजा जगदीश चौधरी का निधन काशी की अपूर्णीय क्षति है. उनकी रिक्तता सदैव रहेगी.
जिस तरीके से अलग-अलग पार्टियां डोम राजा परिवार के स्वर्गीय जगदीश चौधरी के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रही हैं. उसे तो देखकर यही लगता है कि प्रदेश की सभी पार्टियां किसी भी मुद्दे को कैच करने की पूरी तरीके से कोशिश कर रही हैं.