वाराणसी: पूर्व सांसद राजेश मिश्रा सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राजेश मिश्रा से मुलाकात की. अजय कुमार लल्लू ने अस्पताल पहुंचकर पूर्व सांसद राजेश मिश्रा हाल-चाल जाना. बताते चलें कि बीते दिनों बदलापुर थाना क्षेत्र के के मुकुंद गांव के पास दुर्घटना हो गई थी. दुर्घटना के दौरान पूर्व सांसद राजेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
सड़क दुर्घटना में घायल पूर्व सांसद राजेश मिश्रा से अजय कुमार लल्लू ने की मुलाकात - पूर्व सांसद राजेश मिश्रा
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने राजेश मिश्रा का हाल-चाल जाना और जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की.
सड़क दुर्घटना में घायल सांसद राजेश मिश्रा से अजय कुमार लल्लू ने की मुलाकात
दुर्घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के अनुसार बीते दिनों राजेश मिश्रा कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें उनके सिर में चोट लगी थी. दुर्घटना के दौरान राजेश मिश्रा के साथ और भी कुछ लोग घायल हुए थे.
इसे पढ़ें-विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी, योगी सरकार पर की थी टिप्पणी