वाराणसी:विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन काफी सावधानी बरत रहा है. जिसके अंतर्गत यात्रियों के हथेली पर स्टैंप लगाई जा रही है. इसके साथ ही सभी को 14 दिनों तक घर में रहने की हिदायत दी जा रही है. जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काफी सतर्कता बरती जा रही है. एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की जहां थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, उनके हथेली पर स्टैंप भी लगाई जा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि पहचान हो सके कि वे विदेश से आए हैं और स्टैंप पर अंकित तिथि तक वे घर से बाहर न निकलें.