वाराणसी:पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है. इसके चलते अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विमान सेवाओं पर भी 3 मई तक रोक लगा दी गई है. वहीं वाराणसी एयरपोर्ट पर भी 3 मई तक विमानों का आवागमन नहीं होगा और यात्रियों के पैसे वापस किए जाएंगे.
लॉकडाउन बढ़ने से विमानों पर लगी रोक
कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है. लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विमानों के आवागमन पर 3 मई तक रोक लगा दी है. ऐसे में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मेडिकल और इमरजेंसी विमानों को छोड़कर अन्य कमर्शियल विमानों का आवागमन नहीं होगा.
सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती की गई
वाराणसी एयरपोर्ट पर एयर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तारा और गो एयर विमान सेवाएं उपलब्ध कराते हैं. पहले ही लॉकडाउन किए जाने के बाद से ही विमानन कंपनियों ने विमान सेवाएं बंद कर दी थीं, वहीं एयर इंडिया को छोड़कर अन्य विमानन कंपनियों में 15 अप्रैल से ऑनलाइन बुकिंग की जा रही थी. हालांकि आपातकालीन समय को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट के जिम्मेदार अधिकारी और सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती की गई है.
अधिकारियों ने दी जानकारी
विमानन कंपनियों से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जितने लोगों ने यात्रा के लिए टिकट बुकिंग किया है अगर वे चाहेंगे तो अपने यात्रा की अवधि बढ़वा सकते हैं या उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे. विमान सेवाएं बंद किए जाने से वाराणसी एयरपोर्ट पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है.