वाराणसी: बुधवार दोपहर में एयर इंडिया का विमान मुंबई से वाराणसी पहुंचेगा. वाराणसी-मुंबई हवाई मार्ग पर यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ने के चलते अब नई विमान सेवाओं को शुरू किया जा रहा है. इसी कड़ी में वाराणसी से मुंबई की सीधी विमान सेवा सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया द्वारा प्रारंभ की जा रही है. इस हवाई मार्ग पर अभी स्पाइस जेट, गो एयर, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस द्वारा एक-एक विमान सेवाएं संचालित की जाती हैं. यह विमान सेवा प्रारंभ हो जाने के बाद वाराणसी से मुंबई के बीच 5 सीधी विमान सेवाएं संचालित होने लगेंगी.
एयर इंडिया की वाराणसी से मुंबई की विमान सेवा आज से शुरू
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना की वजह से एयर इंडिया की विमान सेवा बंद थी. अनलॉक में यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से बुधवार से एयर इंडिया की विमान सेवा शुरू की जा रही है. बुधवार दोपहर में एयर इंडिया का विमान मुंबई से वाराणसी पहुंचेगा.
यह है शेड्यूल
एयर इंडिया द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार एयर इंडिया का विमान एआई 695 मुम्बई एयरपोर्ट से सुबह 10.10 बजे उड़ान भरेगा जो दोपहर 12.20 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगा. वाराणसी से यही विमान एआई 696 बनकर 1:25 बजे उड़ान भरेगा जो सायं 3.35 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचेगा. यह विमान सेवा सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शनिवार और रविवार को संचालित की जाएगी. यात्रियों की संख्या बढ़ने के चलते विमान सेवा प्रारंभ की जा रही है. विमान अभी सप्ताह में चार दिन ही संचालित किया जायेगा, लेकिन यदि यात्रियों की पर्याप्त संख्या रही तो विमान अन्य दिनों में भी संचालित किया जा सकता है.