वाराणसी: आपने ट्रेन और बसों में चूहे के पहुंचने की खबर सुनी होगी, लेकिन जब जहाज में यह खबर सुनने को मिले तो वाकई हैरानी होती है. वाराणसी से उड़ने वाली फ्लाइट में चूहे के होने की शिकायत के बाद ऐसा हड़कंप मचा की फ्लाइट ही कैंसिल करनी पड़ी. मामला शनिवार रात का है, जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी और विमान कंपनी दोनों बहुत दबाने का प्रयास करते रहे.
एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देहरादून जाने वाले एयर इंडिया के विमान में शनिवार की रात कहीं से एक चूहा लोगों को दिखाई दिया. चूहा दिखाई देने के बाद खतरे को भांपते हुए विमान में बैठे यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. बाद में चूहा न पकड़े जाने के चलते उड़ान रद्द करने की घोषणा कर दी गई. इसके बाद एयरलाइंस प्रबंधन द्वारा यात्रियों को शहर में स्थित एक होटल में ठहराया गया.
इस बारे में पूछे जाने पर एयर इंडिया के मैनेजर आतिफ इदरीश ने बताया कि विमान में पहले तकनीकी खराबी की सूचना थी. बाद में पता चला कि उसमें चूहा है. दवा का छिड़काव कराया गया, लेकिन चूहा बरामद नहीं हुआ. विमान रविवार को देहरादून चला गया.