वाराणसी :कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शनिवार को एक निजी वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे. इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी रही है. हमेशा इसी तरह से उन लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग करके लाखों-करोड़ों रुपये कमाए. इसका साक्षात प्रमाण है कि कांग्रेस सांसद के घर से करोड़ों रुपये बरामद हुए. इस घटना ने कांग्रेस के चेहरे को जनता के बीच उजागर कर दिया है. पीएम मोदी इसीलिए कहते हैं कि कांग्रेस के सफाया से ही भ्रष्टाचार का सफाया होगा. जैसे-जैसे कांग्रेस समाप्त हो रही है वैसे-वैसे भ्रष्टाचार नियंत्रित हो रहा है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित वाराणसी दौरे व इंडिया गठबंधन को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि वह इंडिया गंठबंधन नहीं है. इसमें जो D लगा हुआ है वह डिवाइडेड है. गठबंधन में शामिल पार्टियों ने अलग-अलग राज्यों से चुनाव लड़ा. कांग्रेस पार्टी उनको एक सीट नहीं दे पाई. जो लोग लड़े वह एक सीट भी नहीं लेकर आ सके. 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में जनता ने यह संकेत दे दिया है कि 2024 भारतीय जनता पार्टी का है. कमल का फूल ही खिलने वाला है. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.वह भारी बहुमत के साथ जीतेंगे और फिर प्रधानमंत्री होंगे.