वाराणसी:अग्रसेन समाज ने सावन आने पर महिलाओं के लिए मेले का आयोजन किया. इसमें सेल्फ-हेल्प ग्रुप को बढ़ावा देने की कवायद नजर आई. आयोजन उन महिलाओं से मिलकर किया गया था जो अपने आप घरेलू सामान का इस्तेमाल करके चीजें बनाती हैं. चीजें बनाकर बाजार में बेंचकर अपने घर का खर्चा चलाती हैं. ऐसी ही स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए इस आयोजन में उनके सामान को प्रदर्शित भी किया गया. इसके साथ ही कई हाई प्रोफाइल सोसायटी की महिलाओं ने आकर इस सामान को पसंद कर खरीदारी भी की.
सावन में अग्रसेन समाज ने महिलाओं के लिए मेले का किया आयोजन-
सरकार के चल रहे प्रोजेक्ट नमामि गंगे के अंतर्गत कई सामानों का निर्माण कर रही महिलाओं को भी इस आयोजन में हिस्सा लेने का प्रोत्साहन किया गया. नमामि गंगे के अंतर्गत कई तरह के प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं, जिसको बेंचकर गंगा की साफ-सफाई के लिए फंड इकट्ठा किया जाता है. जो महिलाएं इस तरह के सामान को बना रही हैं, उनको भी सावन के इस आयोजन में स्टॉल लगाकर भाग लेने का मौका दिया गया.