वाराणसी: जिले में 16 नवंबर से सेना अग्निवीर भर्ती 2022 (agniveer recruitment 2022) प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इस भर्ती में पूर्वांचल के युवाओं को मौका मिलेगा. इस योजना का विरोध करने वालों को इस भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा. इसके लिए बकायदा पुलिस प्रशासन की तरफ से बवालियो और उपद्रवियों की लिस्ट सेना को सौंप दी गई है. र्ती प्रक्रिया में इनके द्वारा यदि अप्लाई भी किया गया है तो इन्हें भर्ती से बाहर कर दिया जाएगा.
दरअसल, सेना भर्ती कार्यालय की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 16 नवंबर से अग्निपथ योजना के तहत वाराणसी में सेना भर्ती रैली प्रक्रिया शुरू होगी. इस रैली प्रक्रिया में पूर्वांचल के युवाओं को मौका मिलने वाला है. भर्ती प्रक्रिया 6 दिसंबर तक चलेगी और इसमें वाराणसी समेत आसपास के जिलों के अभ्यर्थियों को सेना में आने का मौका मिलेगा. हांलाकि शुरूआत में इस योजना को लेकर काफी विरोध वाराणसी में हुआ था. इसी के मद्देनजर पुलिस ने सेना को बवाल करने वाले युवाओं की लिस्ट सौंपी है.
इस लिस्ट में शामिल युवा यदि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे तो उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा और इस दौरान पुलिस इन उपद्रवियों की गिरफ्तारी भी कर सकती है. अग्निपथ योजना को लेकर पूर्वांचल के युवाओं के अंदर काफी उत्साह है और सेना भर्ती कार्यालय को रिकॉर्ड आवेदन से प्राप्त हुए हैं. 4 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था जो 4 सितंबर को बंद हुए थे.