उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agneepath Scheme Protest: ट्रेनें निरस्त होने से वाराणसी में फंसे दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं के लिए भोजन की फ्री व्यवस्था

अग्निपथ योजना के विरोध के चलते देश भर में बवाल हो रहा है. इस कारण कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. ऐसे में वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आए दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है. ये श्रद्धालु ट्रेनें कैंसिल होने के कारण यहां फंसे हुए हैं.

दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं के लिए फ्री भोजन की व्यवस्था
दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं के लिए फ्री भोजन की व्यवस्था

By

Published : Jun 20, 2022, 9:36 AM IST

वाराणसी: केंद्र द्वारा सेना में अग्निपथ योजना लाने के बाद लगातार युवाओं में काफी रोष देखने को मिला. इसके तहत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी युवाओं द्वारा बवाल किया जा रहा है. इसको देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसल किया है. इसमें वह ट्रेनें शामिल हैं, जो दक्षिण भारत को भी जाती है. दक्षिण भारत से श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ में निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है.

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. इसमें से काफी संख्या दक्षिण भारतीयों की रहती है. ट्रेन रद्द होने के कारण अब उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर अन्नक्षेत्र गोदौलिया में निरस्त रेलगाड़ियों के दक्षिण भारतीय यात्रियों को रात का भोजन कराया गया. भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है. जिन यात्रियों की ट्रेन कैंसिल या लेट हो गई है, उन्हें सुबह और शाम भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Agnipath Scheme Protest : विरोध प्रदर्शन के नाम पर नहीं रुक रहा उपद्रव, अलीगढ़ में 80 गिरफ्तार

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अन्नक्षेत्र में रविवार शाम को प्रसाद की व्यवस्था की गई. इसमें बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कई ट्रेनों के निरस्त होने के चलते काशी में दक्षिण भारत सहित अन्य राज्यों के दर्शनार्थियों को काशी में ही प्रवास करना पड़ रहा है. ऐसे में इन दूर-दराज के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अन्नक्षेत्र को शाम के समय भी खोला गया है. उन्होंने बताया कि बाबा श्री काशी विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से कोई भी भूखा नहीं रहता है. इसको लेकर ही यह सुविधा शुरू की गई है. यह सेवा अग्रिम आदेश तक चलती रहेगी. ऐसे में शहर में कहीं भी जो श्रद्धालु प्रवास कर रहे हैं वो दिन और रात दोनों समय प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं. इसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा नंबर भी जारी किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details