वाराणसी: केंद्र द्वारा सेना में अग्निपथ योजना लाने के बाद लगातार युवाओं में काफी रोष देखने को मिला. इसके तहत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी युवाओं द्वारा बवाल किया जा रहा है. इसको देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसल किया है. इसमें वह ट्रेनें शामिल हैं, जो दक्षिण भारत को भी जाती है. दक्षिण भारत से श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ में निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है.
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. इसमें से काफी संख्या दक्षिण भारतीयों की रहती है. ट्रेन रद्द होने के कारण अब उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर अन्नक्षेत्र गोदौलिया में निरस्त रेलगाड़ियों के दक्षिण भारतीय यात्रियों को रात का भोजन कराया गया. भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है. जिन यात्रियों की ट्रेन कैंसिल या लेट हो गई है, उन्हें सुबह और शाम भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.