उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विमान में बवाल के बाद यात्री ने जमानत के समय भी किया हंगामा - विमान का गेट खोलने का प्रयास

दिल्ली से वाराणसी आ रहे विमान में एक यात्री ने हवा में उड़ते विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने का प्रयास किया था. इससे बड़ी विमान दुर्घटना हो सकती थी. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं युवक को जमानत के लिए तहसील लाया गया था, जहां उसने एक बार फिर जमकर हंगामा किया.

विमान में बवाल के बाद यात्री ने जमानत के समय भी किया हंगामा
विमान में बवाल के बाद यात्री ने जमानत के समय भी किया हंगामा

By

Published : Mar 29, 2021, 1:49 AM IST

वाराणसी : दिल्ली से वाराणसी के लिए शनिवार को रवाना हुए स्पाइसजेट के विमान में उड़ते समय इमरजेंसी गेट खोलने के मामले में एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसफ जवानों ने गुरुग्राम निवासी गौरव खन्ना का पुलिस ने शान्ति भंग के मामले चालान कर दिया. पुलिस ने जमानत के लिए युवक गौरव का मेडिकल कराकर उसको पिंडरा तहसील में जमानत के लिए पेश किया, जहां पर उसने एक बार फिर बवाल काटा. लोगों को काफी परेशान किया, जिसके बाद भारी मात्रा में फोर्स बुलानी पड़ी.

एक बार फिर काटा बवाल

फूलपुर पुलिस द्वारा शनिवार को हवाई जहाज में शांति भंग के मामले में आरोपी गौरव खन्ना का चालान कर दिया गया था. आरोपी युवक को जमानत के लिए पिंडरा तहसील लाया गया था, जहां उसने एसडीएम न्यायालय के मुख्य द्वार का कुंडी सहित ताला ही उखाड़ दिया. जमानत में देरी होने पर उसने पुलिस को देख लेने की धमकी देते हुए तहसील कर्मियों के साथ गाली गलौज करने लगा, जिसके बाद इसकी सूचना इंस्पेक्टर फूलपुर को दी गई . इंस्पेक्टर फूलपुर और बाबतपुर चौकी इंचार्ज अरविंद यादव मय फोर्स के साथ पहुंचे, जिसके बाद स्थिति को काबू में किया और जमानत की औपचारिकता पूरी की गई.

ये भी पढ़ें:उड़ान के समय यात्री खोलने लगा विमान का आपातकालीन गेट, बड़ा हादसा टला

ये था मामला

दिल्ली से शनिवार को स्पाइसजेट का एक विमान लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट आ रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 2003 शनिवार को दोपहर बाद 2:15 दिल्ली एयरपोर्ट से 89 यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए उड़ान भरा. विमान में बैठे गुड़गांव, हरियाणा निवासी गौरव खन्ना ने विमान का आपातकालीन गेट खोलने का प्रयास किया. यात्री द्वारा आपातकालीन गेट खोलने की जानकारी जैसे ही यात्रियों और क्रू मेंबर को हुई उसको किसी तरह पकड़ लिया गया. इस दौरान विमान में सवार यात्री भयभीत हो गए, विमान में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details