बैठक की जानकारी देते नगर निगम जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव वाराणसी:नगर निकाय चुनाव के बाद वाराणसी के मिनी सदन की मंगलवार को पहली विशेष बैठक बुलाई गई है. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इनमें अलग-अलग कई ऐसे प्रस्ताव हैं, जिन पर लंबे वक्त के बाद मंगलवार को मुहर लग सकती है. इनमें करीब 15 प्रस्तावों को रखे जाने की तैयारी है. इसके अतिरिक्त वाराणसी नगर निगम की तरफ से भी कई नए प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. मिनी सदन में इन प्रस्तावों पर मंगलवार को चर्चा की जाएगी.
गौरतलब है कि शहर के विकास के लिए नगर निगम की मिनी सदन बैठक काफी महत्वपूर्ण होती है. इस बैठकों में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलती है. इससे शहर के विकास की दशा और दिशा तय होती है. मंगलवार को मैदागिन स्थित टाउनहाल भवन में नगर निगम की विशेष बैठक को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर के विकास कार्यों के अलावा सावन के दृष्टिगत कांवर यात्रा, सावन महीने में सफाई व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था के अतिरिक्त पेयजल की आपूर्ति को लेकर भी चर्चा की जाएगी. वहीं, कुत्तों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने सहित कई प्रस्तावों के आने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा गृहकर में 10% की छूट के प्रस्ताव को भी लाने की तैयारी की गई है, जिससे काशी को लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
नगर निगम जंनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इस विशेष बैठक में नगर के विकास समेत हाल ही में नगर निगम सीमा में शामिल हुए, 84 गांवों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. सड़कों की मरम्मत, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था समेत अलग-अलग प्रस्तावों को नगर निगम की बैठक में रखा जाएगा. इसके साथी ही 10 शासनादेश का भी अनुमोदन होना है.
कुत्तों के कारोबार को लेकर प्रस्तावः बता दें कि शहर में खुलेआम बिना लाइसेंस के चल रहे कुत्तों के कारोबार को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाने की तैयारी है. सिगरा स्थित क्रिश्चियन कॉलोनी कुत्तों की बिक्री का एक बड़ा हब बन गया है. इसके अलावा शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी इस कारोबार को तेजी से बढ़ाया जा रहा है, जबकि नियम के मुताबिक किसी भी इलाके में कुत्ते का कारोबार करने के लिए नगर निगम से लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है. लेकिन इस पर कोई ध्यान दिया नहीं जा रहा है. इसलिए इस पर लगाम लगाने के उद्देश्य से आज महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाने की तैयारी है.
लोग कर सकेंगे शिकायतः पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण नियम 2017 के तहत राज्य बोर्ड से रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र के बिना कुत्तों की बिक्री नहीं की जा सकती. कुत्तों के लिए नगर निगम में डॉग केयर सेंटर खोलने की भी प्लानिंग की जा चुकी है. आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी युक्त पोर्टल और निशुल्क हेल्पलाइन की व्यवस्था भी करने की तैयारी है. शिकायत नियंत्रण प्रकोष्ठ भी बनाया जाएगा. इससे लोग इस संदर्भ में शिकायत भी कर सकेंगे.
पूर्ण बहुमत के साथ पहली बार बीजेपीः नगर निकाय चुनाव का जीत कर आए भारतीय जनता पार्टी के लिए इस बार मिली सदन काफी बेहतर होने वाला है. इस बार बीजेपी मिनी सदन की बैठक में पूर्ण बहुमत के साथ नजर आने वाली है. इस बार 65 से ज्यादा पार्षदों की मौजूदगी के साथ ही बीजेपी पूरे दमखम के साथ मिनी सदन की बैठक में अपने मुद्दों को उठाएगी. 100 पार्षदों में से कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य दलों के मिलाकर विपक्ष में कुल 35 पार्षद ही होंगे.
ये भी पढ़ेंःयूपी हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में नंबर वन बना बनारस, जानिए किन वजहों से मिला टॉप प्लेस