देव दीपावली के बाद वाराणसी के घाटों पर फैली गंदगी. वाराणसी : देव दीपावली का पर्व एक दिन पहले सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया. इसके अगले दिन घाटों पर गंदगी का अंबार लग गया. जिसे साफ करने के लिए नगर निगम ने लंबी चौड़ी टीम को काम पर लगाया. 12 लाख दीयों के अवशेष और माला-फूल समेत अन्य तरह की गंदगी घाटों पर फैली थी. इसकी सफाई के लिए नगर निगम के 300 कर्मचारियों ने लगभग 12 घंटे से ज्यादा काम किया, जिसके बाद गंगा घाट साफ सुथरे हुए.
वाराणसी के घाटों पर मंगलवार को पूरे दिन साफ-सफाई होती रही. सफाई के लिए चले अभियान में 21 टन कचरा हटाया गया
अस्सी से नमो घाट तक ट्रेस स्कीमर मशीन के माध्यम से गंगा में तैर रहे माला, फूल, प्लास्टिक की बोतल इत्यादि की सफाई का कार्य कराया गया. सफाई में अपशिष्ट की मात्रा लगभग 21 टन निकली. घाटों की सफाई के लिए आवश्यक उपकरण जेसीबी, हापर, ट्रैक्टर, सफाई उपकरणों की मदद ली गई. नगर निगम की इस कवायद के बाद वाराणसी के घाटों पर जमा गंदगी पूरी तरह साफ की जा सकी. सफाई का काम नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनपी सिंह के नेतृत्व में कराया गया.
देव दीपावली पर वाराणसी के घाटों पर सतरंगी छटा बिखर गई. अद्भुत,अलौकिक, अतुलनीय काशी ने मोहा था सबका मन
एक दिन पहले देव दीपावली पर काशी ने सबका मन मोह लिया था.आसमान में शानदार नजारे देखने को मिले. रंग-बिरंगे फायर क्रैकर्स गंगा के एक छोर से विहंगन दृश्य बना रहे थे. आसमान में फूट रहे पटाखों की परछाई गंगा की लहरों पर सुकून देने वाली चमक पैदा कर रही थीं. भगवान भोलेनाथ की स्तुति की धुन पर ही फायर क्रैकर शो का आयोजन किया गया था. इसके साथ ही घाटों पर 3D लेजर लाइट की प्रस्तुति भी बेहद शानदार थी. लेजर शो के माध्यम से घाटों की दीवारों पर मंत्रोच्चार के साथ ही मंत्रों की प्रस्तुति की गई. रंग-बिरंगी लाइटें घाटों की सुंदरता को सबसे अलग और भव्य बना रही थीं. देप दीपावली पर काशी के घाटों पर आज 'देवता' उतर आए थे. खुद सीएम योगी ने कार्यक्रम की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें : देव दीपावली : काशी में उमड़े देश-विदेश से लाखों लोग, सीएम ने जलाए दीप, दैवीय आभा से जगमग हुए घाट
यह भी पढ़ें : PHOTOS में देखिए काशी की अद्भुत देव दीपावली: 10 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे, ड्रोन से गंगा घाट की ये तस्वीरें मोह लेंगी