वाराणसी:धर्म एवं अध्यात्म की नगरी काशी गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करती रही है. अजान के समय हिंदूवादी एवं बीजेपी नेताओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. इसे लेकर अब समाजसेवी संगठन भी आगे आ रहे है. इसके तहत सभी धर्मों को एक साथ लेकर महात्मा गांधी का प्रिय भजन रघु पति राघव राजा राम गाने का गायन कर रहे है. इन लोगों का कहना है कि देश में नफरत फैलाने वाली ताकत को कुचलने के लिए हम लोग प्रेम का संदेश देते हुए ये धुन बजा रहे हैं.
वाराणसी सिगरा स्थित अखंड भारत माता मंदिर भगत सिंह यूथ फ्रंट के अध्यक्ष हरीश मिश्र के नेतृत्व में महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाकर लोगों को एकता का संदेश देने का काम किया गया. देश में जिस तरह से अजान के समय लाउडस्पीकर के माध्यम से हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है, उसे लेकर सबको सद्बुद्धि प्रदान करने की बात हरीश मिश्र ने भजन के माध्यम से की. हरीश मिश्र ने आगे कहा कि हम सभी धर्मों के लोग एक साथ आकर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों को चेतावनी देते हैं कि हम लोग एक हैं. कहा कि उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ सभी चौराहों पर महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाने का गायन करेंगे.