उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: रनवे से लौटा इंडिगो एयरलाइन्स का विमान, 40 मिनट की देरी से हुआ रवाना

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने के लिए रनवे पर पहुंचे इंडिगो एयरलाइंस के विमान में तकनीकी खराबी आ गई. करीब आधे घंटे बाद विमान को बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया.

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

By

Published : Mar 15, 2019, 11:20 AM IST

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने के लिए रनवे पर पहुंचे इंडिगो एयरलाइंस के विमान में तकनीकी खराबी आ गई. करीब आधे घंटे के बाद विमान की तकनीकी खराबी दूर होने के बाद यात्रियों को लेकर नौ बजे विमान बेंगलुरु के लिए रवाना हो गया.

इंडिगो एयरलाइंस का विमान सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बेंगलुरु हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरता है. शुक्रवार को भी यह विमान अपने निर्धारित समय पर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने के लिए रनवे पर पहुंच गया था, लेकिन उसी समय विमान के पायलट को पता चला कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई है.

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा.

इसके बाद पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर तकनीकी खराबी के बारे में बताते हुए विमान को वापस लेकर एप्रन पर आया. जहां विशेषज्ञों द्वारा विमान को ठीक करने में आधे घंटे लग गए. इसके बाद विमान की पूरी जांच-पड़ताल की गई.

सुबह नौ बजे विमान ने वाराणसी से बेंगलुरु एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी. रफ्तार पकड़ने के बावजूद उड़ान भरने से पहले विमान जब वाराणसी एयरपोर्ट के एप्रन पर वापस आ गया तो उस दौरान विमान में बैठे यात्री काफी डर गए थे.

इस बारे में इंडिगो एयरलाइंस के स्थानीय अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विमान में कोई बड़ी खराबी नहीं थी. फिलहाल, विमान की तकनीकी खराबी दूर होने के बाद उसे बेंगलुरु भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details