वाराणसी: रविवार को मुंबई से इंडिगो विमान से वाराणसी आ रहे एक वृद्ध यात्री की विमान में ही मौत हो गई. यात्री अपने बेटे के साथ मुम्बई में इलाज करवाने गया था.
भदोही जनपद के कोतवाली थाने के मसिकाना गांव के रहने वाले 70 वर्षीय कुद्दुस खान अपने छोटे बेटे वसीम खान के साथ मुम्बई के प्रिंस अली खान अस्पताल में ट्यूमर का ऑपरेशन करवाने गए थे. मृतक के बेटे वसीम ने बताया कि वहां डॉक्टरों ने आपरेशन करने से इंकार कर दिया. डॉक्टरों नेकहा कि इनको लाने में देर हो गई है. घर वापस लेजाइये और इनके खाने पीने का उचित प्रबंध कीजिये, जिसके बाद वसीम अपने पिता को लेकरइंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई712 से वापस आ रहे थे.