उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सुरक्षा की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार

यूपी के वाराणसी में बड़ी संख्या में दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने अपनी आवाज बुलंद की. वकीलों की मांग है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के तहत अधिवक्ताओं की सुरक्षा की जाए.

etv bharat
प्रदर्शन करते वकील.

By

Published : Jan 16, 2020, 4:27 PM IST

वाराणसी: प्रदेश में अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले और हत्याओं से अधिवक्ता समाज में रोष व्याप्त है. यही वजह है कि गुरुवार को प्रदेश भर में उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन की तरफ से कार्य बहिष्कार के आह्वान पर वकीलों कार्य बहिष्कार किया. साथ ही कचहरी कैंपस में ही धरना प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते वकील.

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर वाराणसी के कचहरी में अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर न्यायिक कार्य का पूरी तरह से बहिष्कार किया. दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष प्रेम शंकर पांडेय ने कहा कि हम लोगों ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के तहत अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग उठाई है.

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर दिखेगा काशी विश्वनाथ धाम का मॉडल

अधिवक्ताओं का कहना था कि जिस तरह डॉक्टरों और सीए को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाती है. वैसे ही अधिवक्ताओं को भी सुरक्षा देनी चाहिए. इन्हीं मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details