वाराणसी :जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र में गायब हुए व्यक्ति की पत्नी द्वारा मारकर जमीन में गाड़ने का आरोप लगाया है, जिसको लेकर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा बताए स्थान पर जेसीबी से खुदाई कराई गई है. इस दौरान वहां से हड्डियां बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने हड्डियों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है.
दरअसल, चौबेपुर गांव की रहने वाली सौम्या चौबे ने साल 2018 में अपने चचेरे ससुर विनोद चौबे उर्फ बब्बू और उनके बेटे अभिषेक चौबे पर पति धीरज चौबे को गायब कर हत्या करने के साथ लाश गायब करने के संबंध में चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन तब कोई सही कार्रवाई नहीं हुई. इसी के चलते गुरुवार को महिला ने क्राइम ब्रांच में मामले की शिकायत की. जिसपर टीम ने धीरज की लाश की कंकाल की खोज के लिए जेसीबी द्वारा बताए गए टावर के पास खोदाई की. पुलिसिया कार्रवाई के दौरान कुछ दांत और 10 हड्डियां मिलीं. दांत और हड्डियों को कब्जे में लेकर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम थाने पहुंची.