उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ganga Vilas cruise : यूरोप के पर्यटकों की पसंद बनी गंगा विलास क्रूज, 5 सालों के लिए 60 पर्सेंट टिकट बुक - 5 सालों के लिए 60 पर्सेंट टिकट बुक

advance booking in Ganga Vilas cruise : 13 जनवरी से गंगा के जरिये भारत का भ्रमण कराने वाली गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas cruise) लॉन्चिंग से पहले ही सुपरहिट हो गई है. आलम यह है कि इस क्रूज के 60 फीसदी टिकट अगले पांच साल के लिए बुक हो गए हैं (European tourist booked 60 percent seat). यह जानकारी क्रूज के ऑपरेशनल डायरेक्टर राज सिंह ने दी.

Etv Bharat advance booking in Ganga Vilas cruise
Etv Bharat advance booking in Ganga Vilas cruise

By

Published : Jan 12, 2023, 8:01 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 10:39 AM IST

5 सालों के लिए गंगा विलास क्रूज के 60 पर्सेंट टिकट बुक.

वाराणसी : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास का वाराणसी में लोकार्पण किया. 11 जनवरी को यह क्रूज 32 स्विस नागरिकों के साथ वाराणसी पहुंच गया था. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस क्रूज के लिए विदेशी सैलानी क्रेजी हो चुके हैं. हालत यह है कि गंगा विलास क्रूज में सफर के लिए विदेशी पर्यटक ताबड़तोड़ बुकिंग कर रहे हैं. क्रूज के ऑपरेशनल डायरेक्टर राज सिंह के मुताबिक, अगले पांच साल के लिए यूरोपीय टूरिस्ट बुकिंग करा रहे हैं. अभी तक अगले पांच साल के लिए 60 फीसदी टिकटों की बुकिंग हो चुकी है.

देश में रिवर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद यह अपने 32 सौ किलोमीटर के लंबे सफर के लिए रवाना हो जाएगी. इस क्रूज़ में 32 पर्यटक मौजूद हैं. लॉन्चिंग से पहले ही गंगा विलास क्रूज़ यूरोपीय देशों के लोगों के बीच पॉपुलर हो गया है. जिसका परिणाम है कि आगामी 5 सालों के लिए लगभग 60 फ़ीसदी टिकटों को यूरोप में रहने वाले टूरिस्टों ने एडवांस बुक कर लिया है. इसके अलावा क्रूज मैनेजमेंट के पास इससे संबंधित पूछताछ करने वालों की विदेशी पर्यटकों की लाइन लगी है.

एडवांस बुकिंग के बारे में क्रूज़ के डायरेक्टर राज सिंह ने बताया कि गंगा विलास का इंटीरियर विदेशी पर्यटकों को खूब पसंद आ रहा है. जिसका नतीजा है कि आगामी 5 सालों के लिए लगभग 60 फीसदी डिपार्चर की बुकिंग हो चुकी है. बुकिंग कराने वालों में ज्यादातर नार्वे, जर्मनी और यूरोपीय देशों के नागरिक हैं. उन्होंने बताया कि हमारे लिए यह एक बड़ा मौका है क्योंकि लॉन्चिंग के पहले ही हमारे पास बड़े तादाद में क्वेरी आ रही है. राज सिंह ने उम्मीद जताी कि लॉन्चिंग के बाद और भी ज्यादा लोग इसे पसंद करेंगे और लगातार इसकी बुकिंग बढ़ती जाएगी.

राज सिंह ने बताया कि भारत के घरेलू पर्यटक भी गंगा विलास क्रूज में यात्रा के लिए पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गंगा विलास क्रूज की कुल यात्रा 51 दिनों की है, मगर पर्यटकों के लिए कम दिनों के लिए भी पैकेज डिजाइन किए गए हैं. उसकी कीमत भी दिनों के हिसाब से है. भारतीय पर्यटक भी इस क्रूज़ में यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि क्रूज के रूट में 4, 10, 12 दिन के लिए यात्रा के पैकेज भी हैं. यदि यात्री चाहे तो उस पैकेज का भी प्रयोग कर सकते हैं. गंगा विलास भारत देश में निर्मित स्वदेशी जहाज है. जो हर तरीके की आधुनिक सुविधाओं से युक्त है. पर्यटकों को बेहद लग्जरी सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है और यही सुविधा पर्यटकों को खासा पसंद भी आ रही है.

पढ़ें : दुनिया के सबसे लंबे सफर पर निकला गंगा विलास क्रूज पहुंचा वाराणसी, जानिए इसकी खासियत

Last Updated : Jan 13, 2023, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details