उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Varanasi Municipal Corporation : ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एडल्ट कंटेंट होने लगे पोस्ट, यूजर्स ने कही यह बात

यूपी के वाराणसी में शनिवार को नगर निगम का फेसबुक पेज हैक होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद उस पर एडल्ट कंटेंट पोस्ट किए जाने लगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 24, 2023, 12:44 PM IST

वाराणसी : पब्लिक को परेशान करने वाले हैकर अब सरकारी विभागों को भी निशाना बना रहे हैं. इस क्रम में शनिवार को वाराणसी नगर निगम के फेसबुक पेज को किसी हैकर ने हैक कर लिया, जिसके बाद सुबह से ही उस पर एडल्ट कंटेंट पोस्ट होने शुरू हो गये. लगातार एडल्ट कंटेंट पोस्ट होने से नगर निगम फेसबुक से जुड़े यूजर्स काफी परेशान हैं. फिलहाल इस मामले में नगर निगम प्रशासन ने साइबर सेल से शिकायत की है, जिसकी जांच शुरू हो गई है.

दरअसल, वाराणसी नगर निगम के फेसबुक पेज पर शनिवार सुबह से ही एक ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज के कंटेंट वीडियो लगातार पोस्ट किए जाने लगे. न्यू सीरीज ऑन नेटफ्लिक्स 2003 के नाम से लगातार एक के बाद एक एडल्ट कंटेंट पोस्ट होने से यूजर्स नगर निगम को कॉल करने लगे. यूजर्स नगर निगम के उन पोस्ट पर कमेंट करके अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में तो नगर निगम की ही सफाई करने की जरूरत है.

नगर निगम फेसबुक पेज के हैक होने के बाद इस मामले में जब पब्लिक रिलेशन ऑफिसर नगर निगम संदीप श्रीवास्तव से बात की गई तो उनका कहना था कि 'उनके संज्ञान में यह बात आई है और उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है. इसकी शिकायत साइबर सेल से की जा रही है. जांच के बाद चीजें स्पष्ट हो सकेंगी. इसके पहले वाराणसी प्रशासनिक अधिकारियों के बीच फेसबुक पेज को हैक करने का काम किया जा चुका है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details